तीन दिवसीय नव युवक कबड्डी प्रतियोगिता बगहां (मौर्या स्टेडियम)-
नौतनवां । ग्राम बगहां पोस्ट नौतनवा जिला महरजगंज में दिनांक 10 अगस्त दिन बुधवार से सुरु होने वाले तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बगहां कमेटी की टीम vs मुड़िला हसनपुर से खेला जायेगा ।
आप सभी कबड्डी खिलाडियों एवं खिलाडी प्रेमयों को सूचित किया जाता है, हमारे ग्राम सभा बगहां में हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक- 10-8-2021 को आयोजित किया जा रहा है, जो की 10-8-2021 हो कर 12-8-2021 तक चलेगा, कृपया इच्छुक टीमें अपनी इंट्री करा सकरी हैं
उदघाटन-
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि वर्तमान प्रधान (पूर्व बी.डी.स.) इकरामुद्दीन खान से फीता काटकर राष्ट्रगान होगा व खिलाड़ियों से परिचय कराया जायेगा । उसके तुरंत बाद बगहां कमेटी की टीम vs मुड़िला हसनपुर से मैच खेला जायेगा | प्रतियोगिता में रेफरी इलियास खान, जो पिछले 15 साल से लगातार रेफरी रहे हैं उनके अलावा बच्चन अलग ही अंदाज़ में रेफरी का काम करते हैं जिससे दर्शकों का मनोरंजन भरपूर हो जाता है |
पुरस्कार-
प्रथम पुरस्कार- 5000 Rs.+शील्ड दिव्तीय पुरस्का - 3000Rs.+शील्ड और तीर्तीय पुरस्काल- 2000 Rs.+शील्ड
मैन ऑफ़ द सीरीज़ भी दिया जायेगा |
नोट- 1- अम्पायर का निर्णय सर्व मान्य होगा |
2- हारा हुवा खिलाड़ी दुबारा नहीं खेल सकता है |
अध्यक्ष- मुहम्मद दीन खान मो० नंबर- 8931819515 उपाध्यक्ष-अब्दुल वाहिद खान- मो० नंबर-7460082525
संचालक- तनवीर अहमद मो० नंबर- 7510026760 कोषाध्यक्ष- अख्तर आलम-मो० नंबर- 76078046745
सहयोगी- कलामुद्दीन, दस्तगीर, सादाब ,संजय, राजू रेल्ला,वसीम, रक़ीब, सुहैल, शमशाद, ज़हीर, आफरीदी, मल्लू, शामद, शहीद, शकील,वरिष्ठ,मेराज़, रामवीर, शफ़ीक़, एवं समस्त ग्रामवासी |
संपर्क करें- 8931819515, 7510026760, 7460082525, 76078046745

0 Comments